Satyanarayan Sampurn Katha: सत्यनारायण व्रत कथा, महत्व, पूजा विधि और पूजा का सही समय | Boldsky

2018-09-03 284

Satyanarayan Puja is very important for Hindus that they perform before doing any auspicious task or any big happening at home. In today's video we will discuss Satyanarayan Sampurn Katha, its importance, Puja Vidhi and Shubh Muhurat. Watch the video to find out these information in detail.

सत्यनारायण व्रत कथा का हिंदु धर्म में बहुत महत्व है| किसी भी विशेष कार्य से पहले जैसे गृह प्रवेश, संतान उत्पत्ति, मुंडन, शादी, जन्मदिवस आदि शुभ कार्यों पर ये कथा की जाती है| किसी भी अछे कार्य के बाद भगवान का धन्यवाद करने के लिए भी लोग ये कथा करते एवं सुनते हैं. विष्णु के सत्य सवरूप की यह कथा कष्ट निवारक और मोक्ष प्रदायिनी है। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्ची श्रद्धा एवं भक्ति के साथ यह व्रत करता है, भगवान विष्णु उसकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं। आइये आज आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं सत्यनारायण व्रत कथा का महत्व, पूजा विधि, पूजा करने का सही समय और व्रत करने की सम्पूर्ण विधि...

Videos similaires